Submitted by: Ayush Kumar Kedia
Complaint Details:
सेवा मे,
थाना परभारी
सोनबरसा थाना
विषय – फोन करके गाली गलौज करने के संबंध मे,
महाशय,
उपरूक्त विषय के संबंध मै निवेदन है की मेरे मोबाईल नंबर 9006091926 पर दिनांक – 05/03/2017 को सुबह करीब 11:55 बजे मोबाईल नंबर 8405029248 से फोन आया जब मैने फोम उठाया तो गाली गलौज करते हुअे परिवार कि महिलाअों के विरूढ गलत सलत बोलने लगा मोबईल नंबर 8405029248 से दिनांक 4/03/2017 को भी फोन आया था और मुझे कहा गया था की मै दिस टिवी कसत्मर केयर से बोल रहा हुँ और कहा कि मै आपके एेकाउंट मे Rs 2030 ऐड कर दुँगा और फिर उसने मझसे खाता नंबर माँगा तो मैने दे दिया उसके बाद उसने मुझसे ऐ टि अम नंबर माँगा मैने नही दिया तो गाली बक कर फोन काट दिया उसके बाद पुनः मेरे मोबईल नंबर 9006091926 पर 05/03/2017 को सुबह करिब 11:55 बजे मोबाईल नंबर 8405029248 से पुनः फोन आया और गाली गलौज करते हुअे परिवार कि महिलाओं के विरूढ गलत बात बोलने लगा जिससे कि मै काफी परेशान हो रहा हुँ
अतः आपसे मेरा सादर निवेदन है कि मोबाईल नंबर 8405029248 से फोन करके गाली गलौज करने वाले के विरूढ उचीत कानुनी कारवाई कि जाय जिससे की ये लोगो को परेशान करने से बाज आये और ईसे उचित कानुनी सजा मिले
आपका विश्वास भाजन
आयुष कुमार केडिया
दिनांक- 09/03/2017
मो० न० – 9006091926