Submitted by: shekhar06061990
Complaint Details:
नमस्कार
मैं Chandra Shekhar Hello Driver का Owner हूं। मेने 26 दिसंबर को Justdial से अपनी कंपनी का listing कराया था। जिसके लिए Justdial ने अपना Sales Executive Ankit Bhagat को मेरे Office भेजा। Ankit ने मुझे बताया कि 1 साल के लिए listing की कीमत 24000 रुपये है जो में एक साथ नही दे सकता था तो Ankit ने मुझे बताया कि आप 3 month का Advance Downpayment कर दीजिए और बाकी रकम 9 महीने ECS के जरिये करना होगा। मेने उनको 6900 रुपये का पेमेंट किया ओर बाकी रकम हर महीने ECS के जरिये किया। अब पिछले कुछ दिनों से Justdial ने Response देना बहुत कम कर दिया है जो कि पहले की अपेक्षा सिर्फ 5-7% है। इस बारे में शिकायत करने पर justdial का ये कहना है कि जो Package मेने 24000 का खरीदा था जिसका मेने Downpayment भी किया और हर महीने ECS भी भरा वो अब 36000 का हो गया है तो आपको अब 36000 के हिसाब से Payment करना Padega। वरना ऐसे ही चलेगा। अब में ये जानना चाहता हूँ कि जो Service मेने 6 महीने पहले 24000 per year के हिसाब से खरीदी थी वो अगर आज 2400000 की भी हो जाये तो उस से मुझे क्या। क्या आप अब नए हिसाब से Payment लेंगे। जब मैने उनको बोला कि आप मेरा ECS stop कर दीजिये ओर मेने आपको 3 महीने का Advance दिया था वो वापस कर दीजिए मुझे Justdial पे अब बिल्कुल भरोसा नही रहा तो कहते हैं कि वो तो नही मिलेगा जो चाहो कर लो।
ये तो सरासर धोखा है।
कृपया मदद करें।
In sab conversation ki recording mere paas hai aap chaho to share kr skta hu
Justdial Executive
Ankit Bhagat – 9873489852
Ashutosh – 9654249904
Harender – 9015677656
धन्यवाद
Chandra Shekhar
8700548116
Hello Driver
Neb Sarai