Submitted by: Chetan Mewara
Complaint Details:
महोदय जी,
मे भीलवाडा राजस्थान से हु, ओर मेने राजस्थान सरकार द्वारा संचालित राजस्थान स्टेट ओपन स्कुल से 10वी ओर 12वी पास की है।पहले तो सर जब मे 4 जुलाई को अपना पासपोर्ट डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिये गया और उन्हें 12वी की 10वी की मार्कशीट बताई तो उन्होंने मुझसे 12वी की माइग्रेशन मांग ली जो मेने इसी वर्ष कॉलेज में दाखिला लेने के लिए कॉलेज में जमा करवा दी थी और उसकी वजह से उन्होंने मेरा पासपोर्ट नही बनाया कहा माइग्रेशन लेके आओ।।।
दूसरी बात यह के मेने जब पुनः माइग्रेशन व मेरी 10वी की ओरिजनल मार्कशीट गुम होने पर उसकी कॉपी निकलवाने की जानकारी लेने के लिए कितनी ही बार rsos कार्यालय पर संर्पक किया लेकिन उन्होंने एक भी बार मेरा फोन नही उठाया व अन्य नम्बर से भी नही उठा रहे है…कृपया मदद करे जिसे मुझे धन व समय की परेशानी का सामना न करना पड़े…
धन्यवाद
चेतन मेवाड़ा